मध्यप्रदेश के मैंहर जिले के ताला क्षेत्र में बीते दिनों हुई लूट की वारदात का मैंहर पुलिस ने आज खुलासा किया है आरोपियों ने काम से घर लौट रहे बाइक चालक के साथ कि थी बाइक और नगदी की लूट, एसपी की गठित टीम ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, वाहन चेकिंग में धराए अरोपी,आरोपियों से लूट की बाइक भी हुई जप्त।

एमपी की मैहर पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाँथ लगी है वाहन चेकिंग में एक हफ्ते पहले ताला थाना क्षेत्र में हुई लूट के अरोपी धरा गए आरोपियों से बाइक ओर नगदी भी जप्त हुई है।
यह भी पढ़े : रीवा में ऑटो चालक की बिटिया ने किया कमाल, भावुक कर देगी ये कहानी
एसपी ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक मैंहर सुधीर अग्रवाल ने खुलासा करते हुए बताया कि 09 जनवरी को ताला निवासी तेजभान नट के साथ कुछ अज्ञात आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था इसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया था मामले कि शिकायत मुकुंदपुर चौकी में दर्ज की गई थी जिसके बाद आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीम गठित की गई थी इस दौरान पुलिस ने मुकुंदपुर के मनुहार धावा के पास चेकिंग लगाइ तभी अलग नम्बर से लूट की बाइक हाथ लगी पूछताछ में आरोपी से लूट की वारदात का खुलासा हुआ इस घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी से मोटरसाइकिल जप्त की गई है सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

बीते दिनों कर्मचारी के साथ हुई थी लूट
बीते दिनों 09 जनवरी को पीड़ित तेजभान नट चोरहटा रीवा से काम करके अपने घर ककलपुर के लिए रात्रि तकरीबन 8 बजे वापस आ रहा था तभी ताला मार्ग पुरवा नहर के पास 3 युवक ने सहायता के लिये गाड़ी रोकी जिसके बाद पीड़ित ने गाड़ी रोक दी इस दौरान तीनो युवक ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया और बाइक सहित 4 हज़ार रुपये नगदी लूट लिया जिसके बाद पीड़ित को पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया और मामले पर शिकायत दर्ज की गई।
Maihar : जमीन को लेकर सगे भाइयों के बीच चल गए लाठी डंडे, आधा दर्जन लोग हुए लहूलुहान
एसपी ने गठित की थी टीम
मैंहर एसपी ने बताया कि जैसे ही लूट की शिकायत दर्ज की गई इसके तत्काल बात ही टीम गठित की गई जिसके बाद गस्त के दौरान संदिग्ध गाड़ी टीम के हाँथ लगी और पूछताछ में लूट की वारदात का खुलासा हुआ।
तीनो अरोपी भेजे गए जेल
लूट की इस घटना में लिप्त तीनो आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मेडीकल करवाया और सभी को न्यायालय पेश किया गया जहा से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
मध्यप्रदेश आंगनवाड़ी में 17,871 पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन!